नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भाग के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। इस अवधि में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के ऊपर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में वृद्धि हुई है। आईएमडी ने बताया कि ‘आउटगोइंग लांगवेव रेडिएशन' (ओएलआर) भी इस क्षेत्र में कम हुआ है, जो बादल छाए रहने का सूचक है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के अधिकतर भाग, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर क्षेत्रों, संपूर्ण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के शेष भागों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मॉनसून के एक जून की सामान्य तिथि से पहले 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है।