मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फ्रेंडली क्रिकेट मैच : जज इलेवन ने एडवोकेट इलेवन को हराया

05:14 AM May 31, 2025 IST

नारनौल, 30 मई (हप्र)
बृहस्पतिवार रात को जज इलेवन वर्सेज एडवोकेट इलेवन के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें जज इलेवन ने वकीलों की टीम को 27 रन से हरा दिया। यह मैच अटेली के नीरपुर राजपूत ग्राम पंचायत के स्टेडियम में दूधिया रोशनी में हुआ। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मैच में वकील इलेवन ने टॉस जीता और बार एसोसिएशन के प्रधान टीम कैप्टन संतोख सिंह ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
जजों की टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट खोकर 20 ओवर में 181 रन बनाए। जजों की ओर से महेंद्रगढ़ के जज खटक ने सर्वाधिक 97 रन बनाए। पीछा करते हुए वकीलों की टीम 154 ही रन बना पाई। जज इलेवन ने यह मैच 27 रन से जीत लिया। वहीं वकीलों की ओर से हेमंत यादव ने 42 रन बनाए। इससे पहले सेशन जज नरेंद्र सुरा ने मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फ्रेंडली मैच समय-समय पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जज व वकीलों के बीच गहरा रिश्ता होता है, इसलिए इनमें तालमेल भी होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement