फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर 27 को
04:06 AM Apr 26, 2025 IST
Advertisement
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)
रिद्धि-सिद्धि क्लब कुंदन सिनेमा के सामने सफीदों रोड पर शनिवार को को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा। क्लब संचालक सुभाष चंद्र अनेजा, संरक्षक राजन चिल्लाना ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा होंगे। स्वास्थ्य जांच शिविर में डा. गौरव मग्गो, डाॅ. मेघा चिल्लाना अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। इसके अलावा शिविर में मुफ्त एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त बीपी, ब्लड व शुगर टैस्ट किए जाएंगे। क्लब संचालक सुभाष चंद्र अनेजा ने बताय कि स्वास्थ्य जांच शिविर का समय सुबह दस से एक बजे तक रहेगा। शिविर की तैयारियों को लेकर सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
Advertisement
Advertisement