रेवाड़ी, 31 दिसंबर (हप्र)विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवक को फ्रांस में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 7200 यूरो यानि लगभग 8 लाख रुपये ठग लिये। साइबर पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी शहर के जसवंत नगर के कौशल कुमार ने कहा कि काफी दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में जॉब देख रहा था। उसने सोशल मीडिया पर मिले एक नंबर पर संपर्क किया और विदेश में नौकरी करने की इच्छा जताई। जिस पर उन्होंने उसे फ्रांस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और सिक्योरिटी के रूप में कुछ यूरो की डिमांड की। जिस पर वह सहमत हो गया। कौशल का आरोप है कि आरोपियों ने उसे झांसे लेकर लेकर धीरे-धीरे कर अलग-अलग खातों में 7200 यूरो ट्रांसफर करवा लिये जिसकी कीमत इंडिया में लगभग 8 लाख रुपये है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।