मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार

01:29 AM Mar 05, 2025 IST
गुरुग्राम, 4 मार्च (हप्र)पोती के फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने उसकी दादी से करीब 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के पास से 5 लाख 13 हजार रुपये व पीडि़ता का एटीएम कार्ड बरामद किया है।

Advertisement

सेक्टर-10 थाना पुलिस को 21 दिसंबर 2024 को एक महिला की ओर से दी गई शिकायत मं कहा गया कि उसके बैंक खाते में जमीन के रुपए आए थे। बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग को उसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा उसकी 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज किया गया।

सेक्टर-10 थाना प्रबंधक रामवीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आरोपी को तीन मार्च को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान नवीन कुमार (28) निवासी न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड गढ़ी हरसरू (गुरुग्राम) के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 5 लाख 13 हजार रुपए व पीड़िता का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामदैनिक ट्रिब्यूनफोटो वायरल