मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फोटोग्राफर एसोसिएशन ग्रुप के चुनाव संपन्न

04:10 AM Jun 19, 2025 IST

भिवानी (हप्र) : बागड़ी मार्केट में बुधवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन ग्रुप की बैठक हुई। बैठक के दौरान फोटोग्राफर एसोसिएशन ग्रुप के जिला प्रधान पद पर नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से रोहित लाड़वाल के नाम पर सहमति बनी तथा सभी ने रोहित लाड़वाल को जिला प्रधान नियुक्त किया। इस मौके पर भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवान प्रताप भी मुख्य तौर पर पहुंचे, जिन्होंने नवनियुक्त जिला प्रधान को बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि रोहित लाड़वाल के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त और संगठित रूप में आगे बढ़ेगा। इस मौके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन गु्रप के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोहित लाड़वाल ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारी के लिए सभी फोटोग्राफरों का आभार जताया तथा कहा कि वे प्रत्येक फोटोग्राफर के हर सुख-दुख में शामिल होंगे।

Advertisement

Advertisement