For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फॉगिंग के लिये पंचायतों को भी मिले अलग फंड : प्रदीप चौधरी

04:23 AM May 29, 2025 IST
फॉगिंग के लिये पंचायतों को भी मिले अलग फंड   प्रदीप चौधरी
प्रदीप चौधरी।-फाइल फोटो
Advertisement

पिंजौर, 28 मई (निस)

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने डेंगू, मलेरिया जैसे मौसमी बीमारियों को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य एवं संबंधित प्रशासनिक विभागों से अपील की है कि वे इन बीमारियों की रोकथाम को प्राथमिकता से लें। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र, खासतौर पर अर्बन और सेमी-अर्बन इलाकों में नगर परिषद को व्यापक स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि फॉगिंग सिर्फ नगर क्षेत्रों तक सीमित न रहे बल्कि इसे गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है, इसके लिए ग्राम पंचायतों को विशेष फंड जारी किया जाए ताकि सरपंच अपने गांवों में मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा सकें। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां सिर्फ एक विभाग का काम नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है हर विभाग को इसमें तालमेल बनाकर काम करना होगा खासकर जहां गंदा पानी जमा है वहां तुरंत सफाई और दवा का छिड़काव जरूरी है। पूर्व विधायक ने कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement