मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘फैमिली आईडी डेटाबेस में डेटा पूरी तरह सुरक्षित’

05:30 AM Jan 14, 2025 IST

रेवाड़ी, 13 जनवरी (हप्र)
परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश खोला ने कहा कि अब योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सीधे पहुंचता है, बिना किसी बिचौलिये के। परिवार पहचान पत्र और राज्य सरकार के पोर्टल देश के बेहतरीन डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें अब अन्य राज्य भी अपनाने लगे हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी डेटाबेस में उपलब्ध डेटा पूरी तरह सुरक्षित है और इसका दुरुपयोग नहीं हो सकता।
सतीश खोला सोमवार को सैक्टर एक स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुन रहे थे। कार्यक्रम में 150 नागरिकों ने अपनी समस्याएं साझा की। खोला ने कहा कि पूर्व सरकारों में लोगों को अपने काम करवाने के लिए नेताओं और कर्मचारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन नायब सरकार ने योजनाओं के माध्यम से घर बैठे लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस अवसर पर सत्यनारायण, बबली, माया, कृष्णा देवी, और अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement