For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैक्टरी में बन रही थी कंपनी की नकली बेडशीट, लाखों का सामान पकड़ा

05:00 AM Dec 23, 2024 IST
फैक्टरी में बन रही थी कंपनी की नकली बेडशीट  लाखों का सामान पकड़ा
Advertisement

पानीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
सनौली रोड पर गांव उग्राखेडी मोड़ के पास एक फैक्टरी में नामी कंपनी के नाम से बेडशीट बनाने का मामला सामने आया है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने फैक्टरी में रेड की और फैक्टरी के मालिक से कपंनी से संबंधित बेडशीट बनाने को लेकर कागजात मांगे गये लेकिन इसके बाद मालिक फैक्टरी से ही फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दूसरी कंपनी के नाम पर बनाई जा रही 56 डबल बेड की चादर व 400 दूसरी कंपनी के लेबल बरामद किये है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने आरोपी फैक्टरी मालिक के खिलाफ कॉपी राइट व बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार ने बताया कि वह सोनीपत के विशाल नगर का रहने वाला है। वह प्राइम आईपीआर कंपनी में बतौर इंवेस्टिगेटर काम करता है। ये कंपनी बौद्धिक संपदा अधिकार का हनन करने वालों के खिलाफ काम करती है। उसने बताया कि वेलस्पून लिविंग भारत की एक ऐसी कंपनी है, जोकि घरेलू इस्तेमाल की चीजें बनाती है। इस कंपनी ने भी आईपीआर को अधिकार दिए हुए है कि कोई उनकी कंपनी के प्रोडक्ट को कॉपी करें या उनके नाम का इस्तेमाल करे तो वह उसकी पुलिस अथवा कोर्ट को शिकायत करें। उसे अपनी जांच-पड़ताल में पता चला कि चांदनीबाग इलाके के गांव उग्राखेड़ी में एक व्यक्ति अपनी फैक्टरी में वेलस्पून लिविंग कंपनी के स्पेस नामक ब्रांड की नकली चादर बनाता व पेकिंग करता है। उसने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने मौके पर दबिश देकर वेलस्पून लिविंग कंपनी के स्पेस नामक ब्रांड की चादर और लेवल अपने कब्जे में ले लिये है।

Advertisement

समालखा में 2 दुकानों पर मारा छापा, केस दर्ज
समालखा (निस) :  तोताराम मार्केट में पुलिस ने छापा माकर दो दुकानों से नामी गिरामी कंपनियों के लाखों के नकली सामान जाकेट,लोवर व जूते बरामद किए गए। पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ काॅपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तोता राम मार्केट में रेड की सूचना पाकर रेलवे रोड के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, कई दुकानदार तो अपनी दुकान बंद करके भाग गए। पुलिस को सूचना मिली कि सर्दी के मौसम में गर्म जैकेट, लोवर ओर जूते बेचने वाले दुकानदार एडीडास, नाइक ओर एसीक्स जैसी नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेच रहे हैं। दुकानदार सोशल मीडिया पर रील बनाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। ब्रांडेड कंपनियों एडीडास, नाइक व एसीक्स के नाम पर नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकार प्राप्त दिल्ली की कम्पनी लैजिस्टिक आईपीआर सर्विसेज लिमिटेड के फील्ड अधिकारियों सचिन शर्मा, राधेश्याम, प्रमोद सिंघल ने पुलिस को साथ लेकर तोताराम मार्किट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी संख्या में नकली जाकेट,लोवर व जूते बरामद किये। पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तोताराम मार्केट के दो दुकानदारों सतीश व सुनील के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सतीश की दुकान से एडीडास कंपनी के 86,नाइक के 63 व एसीक्स के 15 तथा सुनील की दुकान से 687 एडीडास,414 नाइक व 297 एसीक्स कंपनी के नकली जाकेट,लोवर व जूते बरामद हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement