For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने बुलाया था होटल, करवाया अपहरण

04:00 AM Feb 21, 2025 IST
फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने बुलाया था होटल  करवाया अपहरण
Advertisement

पानीपत, 20 फरवरी (हप्र)
सिवाह जीटी रोड स्थित होटल से उत्तराखंड निवासी युवक व उसके ड्राइवर के अपहरण के मामले को सीआईए टू पुलिस टीम ने महज 30 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने अपहरण किये गये युवक व उसके ड्राइवर को आरोपियों के कब्जे से छूड़ा लिया और इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया। फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर महिला ने साजिश के तहत युवक को होटल में बुलाया और साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में बताया कि मंगलवार को डॉयल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि सिवाह जीटी रोड स्थित एक होटल में आये युवक व युवती का चार-पांच लड़कों ने अपहरण कर लिया और उन्हें गाड़ी से कहीं ले गए हैं। होटल संचालक सिवाह निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने जीटी रोड पर पार्क हास्पिटल के पास होटल को किराये पर लिया हुआ है। होटल में 18 फरवरी की शाम को एक युवक-युवती आए थे। युवक देहरादून के एक गांव का रहने वाला था और युवती झज्जर के एक गांव की रहने वाली थी। दीपक ने बताया कि कमरे में जाने के 20 मिनट बाद तीन युवक होटल में आकर सीधा उनके कमरे में गए और युवक को पीटने लगे और युवक-युवती का अपहरण कर काले रंग की उत्तराखंड नंबर की स्कार्पियों में ले गए। सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो होटल में लड़के के साथ आई लड़की आराम से अटेची लेकर बाहर जाती दिख रही है। वह अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठती दिखाई दी। जबकि तीन लोग युवक को पीटते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे हैं। उनके तीन-चार साथी बाहर घूमते दिखाई दिये। आशंका थी कि युवती भी इनके साथ मिली हुई थी। सीआईए टू पुलिस टीम को बुधवार देर शाम को करनाल के मुनक गांव में नहर के नजदीक स्विफ्ट कार व उत्तराखंड नंबर की एक स्कार्पियों खड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर अपहरण किये गये युवक व ड्राइवर को आरोपियों के कब्जे से छुड़ा लिया और मौके से चार आरोपियों को काबू किया। गिरफ्तार चारों आरोपी रोहित, शिवांश, रोनक व मोहित करनाल के गांव बला के रहने वाले है। चारों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया। रोनक व मोहित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और रोहित व शिवांश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पीड़ित से की थी 20 लाख की डिमांड
डीएसपी सतीश वत्स के अनुसार, पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है और उनका साथी आरोपी उनके पड़ोसी गांव का रहने वाला है। उसने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की साजिश रची और दोनों ने सोशल मीडिया, फेसबुक पर ऐसे लोगों को सर्च किया जो पहनावे से ठीक दिखते हो। महिला ने फेसबुक पर देहरादून निवासी मनीष उसके साथ दोस्ती कर ली। कुछ दिन बातचीत के बाद साजिश के तहत मनीष को मिलने के लिए पानीपत बुलाया। मनीष ड्राइवर को साथ लेकर अपनी गाड़ी से पानीपत आ गया। महिला और वे चारों भी पानीपत आ गए। महिला मनीष के साथ होटल के कमरे में गई। साजिश के तहत 20 मिनट बाद वे सभी कमरे में पहुंचे और मनीष को बाहर लेकर आए। वहां से मनीष व उसके ड्राइवर का उनकी ही स्कार्पियों गाड़ी से अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने मनीष से उनके घरवालों को फोन करवा फिरौती के रूप में 20 लाख रूपए की डिमांड की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement