For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, बहुउद्देशीय खेल सुविधाओं के लिए हुआ समझौता

05:11 AM Feb 27, 2025 IST
फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर  बहुउद्देशीय खेल सुविधाओं के लिए हुआ समझौता
Advertisement

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)
फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन और वाईएफसी रुड़का कलां के बीच आज जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता हुआ। इस समझौते पर हस्ताक्षर जीए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली और वाईएफसी के अध्यक्ष गुरमंगल दास ने किए, जिसकी मौजूदगी में लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग ने दोनों संस्थाओं को बधाई दी।

Advertisement

जसीम अल अली ने बताया कि इस साझेदारी से रुड़का कलां में स्थापित बहुउद्देशीय खेल सुविधा का उद्देश्य हर साल 10,000 से अधिक फुटबॉल प्रेमियों को उन्नत खेल प्रशिक्षण देना है। इस सेंटर में फुटबॉल के अलावा बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल और पिकलबॉल के लिए सिंथेटिक कोर्ट और एक 50-स्टेशन वाला जिम भी उपलब्ध होगा।

गुरमंगल दास ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य न केवल खेल कौशल में सुधार करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों और नशे के खिलाफ जागरूक करना भी है। यह परियोजना पंजाब के बच्चों और युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकेंगे।

Advertisement

विशेषज्ञ कोच हामिद अब्दुल अजीज ने भी इस पहल की सराहना की, और कहा कि यह युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगा। इस अवसर पर सरबजीत सिंह (आईएएस, एसीएस, स्पोर्ट्स), हरप्रीत सूदन (आईएएस), अवातिका नैयर, डॉ. ज़ोआ दोहरमान और परमजीत सिंह (आईएएस) भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement