भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)नगर परिषद द्वारा पार्किंग की समस्या से निजात के लिए सड़क के दोनों तरफ फुटपाथों पर पार्किंग बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि फुटपाथ की चौड़ाई के हिसाब से पार्किंग की मार्किंग करके तैयार करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार तंग फुटपाथ पर दोपहिया, तो खुले फुटपाथ पर थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन को खड़ा करने के लिए जगह बनाई जाएगी। अगर एक बार यह व्यवस्था सिरे चढ़ गई तो शहर व बाजार में लगने वाली भीड़ व जाम से छुटकारा मिल सकेगा। बताया जा रहा है कि हांसी गेट से लेकर घंटाघर चौक, सराय चौपटा, बिचला बाजार व अंदरूनी शहर की सड़कों के साथ बने फुटपाथों पर पार्किंग बनाई जाएगी। जिस बाजार में जिस हिसाब के फुटपाथ होंगे, उसी हिसाब की पार्किंग बनाए जाने की योजना है। नगर परिषद कार्यालय में मार्किंग करने वाली मशीन भी पहुंच गई जिसका नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने शुभारंभ करवाया। इस मौके पर उनके साथ सतेंद्र मोर, सूर्या तंवर, सुभाष तंवर, संदीप यादव, शिव कुमार, अशोक कामरा आदि मौजूद थे।