चरखी दादरी, 30 दिसंबर (हप्र)दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चौक फीडर के बाॅक्स में अल सुबह ब्लास्ट होने से दादरी शहर के अधिकांश इलाकों के अलावा लघु सचिवालय में दिनभर कामकाज ठप रहा। जहां कोर्ट, डीसी कार्यालय सहित सरल केंद्रों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बैंकों में उपभाक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। दोपहर बाद करीब 3 बजे बिजली सप्लाई सुचारू हो पाई।गौरतलब है कि सोमवार अल सुबह 132 केवी सब स्टेशन के अधीन महेंद्रगढ़ चौक स्थित फीडर के बाक्स में बारिश की नमी के चलते तकनीकी फाल्ट आने से ब्लास्ट हो गया। इसके बाद दादरी शहर के मुख्य बाजार, बैंक, बस स्टैंड, लघु सचिवालय सहित अधिकांश कालोनियों में बिजली बाधित हो गई। लघु सचिवालय में पूरे दिन कार्यालयों का कार्य प्रभावित रहा। सत्यवान, रमेश, राजकुमार व राजेश ने बताया कि लघु सचिवालय में काम करवाने आए थे, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण उनका काम नहीं हुआ। बिजली गुल रहने के कारण सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर बंद पड़े रहे। इनवर्टर और यूपीएस भी ठप हो गए। पूरे दिन कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर बैठकर गुजारा। बिजली नहीं होने के कारण लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, जाति प्रमाणपत्र सहित अनेक कार्य प्रभावित रहे। बैंकों के अलावा आनलाॅइन कार्य करवाने आये लोग भी बिजली नहीं होने के कारण बैरंग लौट गये।बिजली निगम के 132 केवी सब स्टेशन के सहायक अभियंता विवेक सांगवान ने फोन पर बताया कि सोमवार अल सुबह करीब पौने तीन बजे महेंद्रगढ़ चौक स्थित फीडर के बाक्स में तकनीकी फाल्ट आने से ब्लास्ट हो गया। बारिश व नमी के चलते अाए फाल्ट हो ठीक करने के लिए दिनभर कर्मचारी लगे रहे। दोपहर बाद करीब 3 बजे फाल्ट को ठीक करते हुए बिजली सप्लाई को दुरुस्त कर दिया गया है। ....