मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिर नापाक हरकत हुई ताे नौसेना देगी जवाब : राजनाथ

05:00 AM May 31, 2025 IST
राजनाथ सिंह। -प्रेट्र
नयी दिल्ली, 30 मई (एजेंसी)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ भी नापाक हरकत करता है, तो इस बार उसे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता और क्रोध का सामना करना पड़ेगा। गोवा के तट पर विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ पर नौसेना के योद्धाओं के साथ बातचीत में उन्होंने इस्लामाबाद को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान बुरी नजर डालने की कोशिश करेगा तो नयी दिल्ली का जवाब भारतीय नौसेना के हाथों में होगा।

Advertisement

रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना को बांधे रखने में सफल रही। उन्होंने कहा कि जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, तो अरब सागर में भारतीय नौसेना की आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक ही सीमित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय नौसेना ने अपनी मौन सेवा से हर भारतीय को प्रभावित किया है।’

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है। पाकिस्तान को यह साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद से वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का जो खतरनाक खेल खेल रहा है, वह अब खत्म हो चुका है। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी। यदि पाकिस्तान वार्ता के लिए गंभीर है तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए।

Advertisement