मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग : सोमनाथ सचदेवा

05:26 AM May 05, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया-रविवार को साइकिल अभियान के तहत सभी शिक्षण विभागों के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 4 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने फिट इंडिया-रविवार को साइकिल अभियान के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर से सभी शिक्षण विभागों के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल यात्रा कुलपति निवास से यूनिवर्सिटी मार्केट होते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय पर जाकर सम्पन्न हुई।

Advertisement

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। मानसिक और शारीरिक फिटनेस ही हमारी असली संपत्ति है। इस तरह की पहल देखना वाकई अच्छा है, जहां लोग साइकिल चलाने के लिए एक साथ आ रहे हैं और आम तौर पर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि फिट इंडिया ऐसा कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी बढ़ता रहेगा।

कुलपति व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति ने सैकड़ों लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. दिनेश राणा, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. सुशीला चौहान, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. चन्द्रकांत, प्रो. दीपक राय बब्बर, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. राजरतन, डॉ. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. पूजा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला सहित शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement