विपुल गोयल ने किया फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन
नरवाना, 25 दिसंबर (निस)
बनिया कोई जाति नहीं है, इतिहास गवाह है कि बनिया क्षत्रिय समाज है। उनकी जब भी जहां भी जरूरत होगी वे आधी रात को भी सहयोग के लिए हाजिर रहेंगे। यह बात नरवाना अग्रवाल वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्थापित फिजियोथेरेपी सेंटर के शुभारम्भ समारोह में बोलते हुए मंत्री विपुल गोयल कही। यहां नरवाना वाटर वर्क्स रोड पर नरवाना फिजियोथेरेपी सेंटर के बुधवार को उद्घाटन पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारत में सबसे पहले समाजवाद का नारा महाराजा अग्रसेन ने दिया था।
विपुल गोयल ने कहा कि लगभग छह सौ साल पहले समाजवाद के सिद्धांत को आगे बढ़ते हुए महाराजा अग्रसेन ने वैश्य समाज का आह्वान किया कि वह अपनी हैसियत के मुताबिक आर्थिक सहयोग कर सार्वजनिक कार्यों को आगे बढ़ाएं। अग्रोहा धाम इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नरवाना फिजियोथैरेपी सेंटर से नरवाना वासियों को बहुत फायदा होगा। संचालक तरसेम बाता वाले ने बताया कि इसमें एक दिन का मात्र 50 रुपए चार्ज किया जाएगा।
इस अवसर पर नरवाना के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मुख्यतया एसके गर्ग वरिष्ठ एडवोकेट पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, तेलूराम, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, व्यापारी वर्ग, जिला नगर परिषद आयुक्त गुलजार मलिक, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी रिषी राज, पूर्व आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व एससीएस अशोक बंसल, तरसेम अग्रवाल, मनोहर गर्ग, विनोद गर्ग, भगवान दास गर्ग उपस्थित रहे।