मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फास्टैग ठीक से न लगाने वाले हाेंगे ब्लैक लिस्ट

05:00 AM Jul 12, 2025 IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (एजेंसी)
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने शुक्रवार को कहा कि वाहनों की विंडस्क्रीन पर सही ढंग से फास्टैग न लगाने वाले चालकों को काली सूची में डालने से जुड़ी प्रक्रिया को मजबूत किया गया है। एनएचएआई ने अलग से ईमेल आईडी मुहैया कराते हुए टोल संग्रह एजेंसियों एवं उपयोगकर्ताओं को ऐसे फास्टैग की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया है। प्राधिकरण ने कहा कि इस बारे में मिली सूचनाओं के आधार पर संबंधित फास्टैग को तत्काल काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी। ‘लूज फास्टैग’ की वजह से सुचारू टोल संचालन में आने वाली परेशानियों का कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। ‘लूज फास्टैग’ का मतलब ऐसे फास्टैग से है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर सही तरीके से चिपकाया न गया हो, बल्कि चालक के पास हाथ में हो या किसी ऐसी जगह पर रखा गया हो, जहां से उसे आसानी से स्कैन नहीं किया जा सकता। एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि वार्षिक पास प्रणाली और मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग जैसी आगामी पहलों को देखते हुए, फास्टैग की प्रामाणिकता और प्रणाली की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए ‘लूज फास्टैग’ मुद्दे को हल करना अहम है।

Advertisement

Advertisement