फार्म से चूहे और उनका फीड चोरी, प्रबंधक समेत 2 पर केस
सफीदों, 26 दिसंबर (निस)
ढाटरथ गांव में फार्म से चूहे और उनका फीड चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गांव में चूहों की ब्रीडिंग और उन पर शोध कर रहा था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ढाटरथ निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रोडेंट रिसर्च इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केंद्रीय पशुपालन विभाग के पास रजिस्टर्ड स्मॉल एनिमल हाउस खोला हुआ है। वहां वह चूहों की ब्रीडिंग करता है तथा उन पर शोध करता है। उसने बताया कि उसके इस फॉर्म में कठवाड़ा, जम्मू-कश्मीर निवासी सुनील शर्मा पिछले करीब 4 वर्ष से प्रबंधक के तौर पर तैनात है। आरोप है कि सुनील शर्मा व बिरौली गांव के संजय कुमार ने मिलकर उसके फार्म से रेट माइस नाम के न्यूट्रिएंट लाइफ साइंसेज पुणे नाम की कंपनी द्वारा निर्मित फीड के 12 बोरियां तथा 3680 चूहों की चोरी कर ली। उसका कहना है कि आरोपी संजय का उसके गांव बिरौली में ऐसा ही फार्म है, जिसमें प्रयोग के लिए सुनील शर्मा से मिलकर उसने यह चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।