फार्मा उद्योग की दीवार ढही
04:15 AM Jun 30, 2025 IST
बीबीएन, 29 जून (निस)
Advertisement
मानसून की इस पहली बारिश उद्योगों के लिए भी आफत बन कर आई। कुछ उद्योगों में पानी घुसा तो कुछ में बारिश से सामान खराब होने का पता चला। यहां पर औधोगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस एक झाड़माजरी स्थित एक पुरानी दवाईयां बनाने वाली कंपनी में भारी बारिश के चलते कंपनी की पीछे की दीवार टूट गई और पानी कंपनी में घुस गया। इससे भारी नुकसान हुआ। कम्पनी के चेयरमैन बलराम अग्रवाल ने बताया कि दीवार टूटने से पानी फैक्टरी में घुस गया। और कामकाज भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।
Advertisement
Advertisement