मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाजिल्का के एसएसपी बराड़ निलंबित

05:00 AM May 29, 2025 IST
निलंबित एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़।

बठिंडा/ अबोहर, 28 मई (निस)
भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फाजिल्का में बड़ी कार्रवाई की गयी है। डीजीपी ने बुधवार काे सख्त एक्शन लेते हुए फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया। उन पर भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।
विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एसएचओ समेत इन चार पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बराड़ की जगह पटियाला के जोनल एआईजी, सीआईडी गुरमीत सिंह को फाजिल्का का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
आरोप है कि ये पुलिसकर्मी एक नाबालिग के खिलाफ साइबर अपराध का केस दर्ज करने की धमकी दे रहे थे और परिवार पर एक लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा था। लड़के के पिता धर्मिंदर सिंह ने रिश्वत मांगने के सबूत सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर सम्पर्क किया था।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को जाल बिछाकर एसएचओ मंजीत सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल राजपाल, शिंदपाल सिंह और सुमित कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement