मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘फाइनेंसरों’ के दबाव में आकर व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी

05:58 AM May 28, 2025 IST

कनीना, 27 मई (निस)
कनीना विकास खंड के गांव चेलावास निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने 4 कथित फाइनेंसरों द्वारा लाखों रुपये एेंठने के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कनीना सिटी पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि उसके पति कृष्ण कुमार (45) से नीतू, पवनवीर, योगेश वासी मेघनवास की ढाणी हाल आबाद गुढा ने दबाव बनाकर अब तक 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसी प्रकार एयू फाइनेंस कंपनी कर्मचारी आशीष बैंक लोन क्लीयर करने के नाम पर दो लाख 10 हजार की तीन किस्ते ले गया, लेकिन लोन क्लीयर नहीं किया। अब योगेश कुमार व अन्य की ओर से उसका ट्रैक्टर उठवाने की धमकी दी जा रही थी। लोन क्लीयर करने के लिए 26 मई तक 10 लाख रुपये उपलब्ध करवाने अन्यथा ट्रैक्टर उठाने का दबाव बनाया गया था। जिसे लेकर उसका पति बेहद परेशान था
उन्होंने कहा कि उपरोक्त चारों व्यक्तियों के दबाव में आकर कृष्ण कुमार ने 27 मई मंगलवार सुबह चेलावास में बने अपने पुराने मकान में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नीतू, पवनवीर, योगेश व आशीष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार की पत्नी माया देवी की शिकायत पर उपरोक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement