For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फसल कटाई को लेकर यूपी-हरियाणा के अधिकारियों की मीटिंग

04:08 AM Mar 26, 2025 IST
फसल कटाई को लेकर यूपी हरियाणा के अधिकारियों की मीटिंग
पानीपत के गांव खोजकीपुर के पास यमुना पर बने नये पुल के पास विवादित जमीन के समाधान को लेकर मीटिंग करते दोनों प्रदेशों के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 25 मार्च (हप्र)
पानीपत के गांव खोजकीपुर व यूपी के गांव नांगल के किसानों के बीच यमुना तटबंध के अंदर फसल की कटाई को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर पानीपत व यूपी के एसडीएम, डीएसपी व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को पानीपत के खोजकीपुर में यमुना पर बने नये पुल के पास हुई। इसमें दोनों प्रदेशों के अधिकारियों ने जमीन के रिकार्ड का मिलान किया और खेत में जाकर जमीन का मौका मुआयना भी किया।

Advertisement

रिकार्ड मिलान में करीब 40 एकड़ ऐसी फसल मिली, जिसको लेकर दोनो प्रदेशों के किसानों में विवाद है। अधिकारियों ने दोनों ही प्रदेशों के किसानों को निर्देश दिया कि कोई भी किसान इस जमीन से फसल की कटाई नहीं करेगा। इस जमीन पर अभी गेहूं, सरसों व ईख की फसल खड़ी है। अधिकारियों ने किसानों से कहा कि दोनों प्रदेशों की जमीन के रिकार्ड से मिलान करने पर जिन किसानों की वह जमीन होगी, उसी किसान द्वारा फसल काटी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement