फसल अवशेष जलाने पर लगेगा जुर्माना
चरखी दादरी, 6 मई (हप्र)
उपायुक्त मुनीश शर्मा ने जिला के किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल काटने उपरान्त बचे हुए फसल अवशेषों में आग न लगाएं, बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर व्यवसाय की शुरूआत करें। आगजनि के कारण आमजन के स्वास्थय पर दुष्प्रभाव पड़ते है, जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निदेशानुसार जिला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व अन्य विभागों की गांव, खण्ड व जिला स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन किया गया है, जोकि इस कार्य की बड़ी गम्भीरता से लगातार निगरानी करेंगी। जिन गावों में किसान फसल अवशेषों में आगजनी करते पाए गए तो संबंधित गावों के सरंपच व नंबरदार का दायित्व होगा कि वे किसानों को समझाएं कि ऐसा करने से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।