मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फसलों की एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से भद्दा मजाक : रामचंद्र

04:36 AM May 31, 2025 IST
कैथल, 30 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों पर एमएसपी में 3 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी आसमान छू रही महंगाई के सामने नाकाफी और किसानों से भद्दा मजाक है। यह बढ़ोतरी बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के सामने ऊंट के मुंह मे जीरा समान है।

कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि केंद्र सरकार का यह एमएसपी फॉर्मूला किसानों के लिए घाटे का सौदा है। किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून लागू करना बेहद जरूरी है, क्योंकि बेतहाशा बढ़ती महंगाई के साथ साथ खाद, बीज, दवाइयों के बढ़ते दाम और श्रम लागत के बीच यह मामूली वृद्धि किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है।

Advertisement

सरकार की किसान विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि धरतीपुत्र किसान लगातार कर्ज में डूब रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news