मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी सैन्य अफसर बन ठगे आठ लाख, गिरफ्तार

05:00 AM Apr 03, 2025 IST

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल (एजेंसी)
खुद को सैन्य अधिकारी बता सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली में एक परिवार से आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित सिंह (28) के रूप में की गई है, जो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का निवासी है। उन्होंने कहा कि सुमित लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहननता था, फर्जी बैज एवं रबड़ की मुहर का इस्तेमाल करता था तथा उसने सेना के फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे। पुलिस के मुताबिक, सुमित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ में बलात्कार और धोखाधड़ी, जबकि हरदोई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी सुमित ने कथित तौर पर कैंटीन का कार्ड खरीदा था और उसने रक्षा मंत्रालय के तहत फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए थे। गुलाबी बाग निवासी एक महिला वकील की शिकायत के बाद पुलिस ने सुमित को बिंदापुर में किराये के एक मकान से ढूंढ़ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने दावा किया कि सुमित ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच जारी है।

Advertisement

अर्धसैनिक बलों का अधिकारी बनकर यौन शोषण का आरोपी काबू
मथुरा : यहां अर्धसैनिक बलों के अधिकारी की वर्दी पहनकर युवतियों को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और युवाओं को नौकरी दिलाने के बहाने अवैध वसूली करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक उसकी पहचान प्रयागराज के थाना कोरांव क्षेत्र के गांव लौवाकोन के निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को उसके कब्जे से पुलिस का स्टीकर लगी कार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेण्ट का फर्जी पहचान पत्र, सीआरपीएफ के अधिकारी की वर्दी, बेल्ट, नेम प्लेट, उत्तर प्रदेश पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, नौ डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, लैपटॉप में बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों व अधिकारियों के फोटो, आधार कार्ड, स्वयं की वर्दी में कई फोटो आदि बरामद हुए हैं।

Advertisement
Advertisement