For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षा बोर्ड में करवाया रजिस्ट्रेशन, नूंह में 11 विद्यार्थियों के खिलाफ केस

04:02 AM May 25, 2025 IST
फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षा बोर्ड में करवाया रजिस्ट्रेशन  नूंह में 11 विद्यार्थियों के खिलाफ केस
Advertisement

गुरुग्राम, 24 मई (हप्र)
फर्जी मार्कशीट के आधार पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने पर नूंह जिले के 11 विद्यार्थियों के खिलाफ नूंह शहर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। पांच साल पहले के इस फर्जीवाड़े का अब खुलासा हुआ है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव कृष्ण ने कहा कि नूंह जिले से मोहम्मद साहिल की ओर से इंदिरा गांधी बोर्ड ऑफ स्कूल दिल्ली से प्रमाण-पत्र लिया गया। फिर सोहना के गांव खेड़ला स्थित श्रेणी शिक्षा निकेतन स्कूल में दाखिला लिया। इसी तरह सादिक ने उर्दू शिक्षा बोर्ड दिल्ली से प्रमाण पत्र लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में दाखिला लिया। अन्य विद्यार्थियों जाबिद, इमरान, औसामा बिलादेन, आकिफ हुसैन ने इंदिरा गांधी बोर्ड ऑफ हाई स्कूल इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन दिल्ली से जाली प्रमाण-पत्र हासिल किया। इसके बाद यासीन खान मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिल लिया। शगुन परमार व गायत्री ने झारखंड स्टेट बोर्ड रांची से प्रमाण-पत्र लिया और तावडू के चंद्रावती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला लिया। अनुराधा, अंजुमन व इनामुल ने भी झारखंड स्टेट ओपन स्कूल रांची से दसवीं कक्षा का जाली प्रमाण पत्र लिया। इसके बाद छछेड़ा के प्रभात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला लिया। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कोविड के समय वर्ष(2020-21) में बिना परीक्षा के पास किए विद्यार्थियों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि नूंह जिले के 11 विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़े से दाखिला लिया। प्रदेश के 129 विद्यार्थियों ने जाली प्रमाण पत्रों पर दाखिला लेकर अपना पंजीकरण कराया था। सभी आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश करते हुए पुलिस में शिकायत दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement