For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी बिलिंग को लेकर आईटी की टीमों ने ऑयल मील व कमीशन एजेंट के ठिकानों पर मारे छापे

04:00 AM Feb 21, 2025 IST
फर्जी बिलिंग को लेकर आईटी की टीमों ने ऑयल मील व कमीशन एजेंट के ठिकानों पर मारे छापे
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को तेल मील पर जांच के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीम। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र)आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने फर्जी बिलिंग की शिकायत पर बृहस्पतिवार को चिड़िया रोड स्थित एक ऑयल मील व चंपापुरी निवासी कमीशन एजेंट के निवास पर छापेमारी की गई। वहीं आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम ने माइनिंग जोन में खनन कारोबारी के दो कार्यालयों पर दिनभर रिकॉर्ड खंगाला। बताया जा रहा है कि टीमों को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
Advertisement

दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिन से चरखी दादरी जिला में डेरा डाले हुए है। मंगलवार सुबह 7 बजे से अटेला कलां जोन स्थित माइनिंग कंपनी में जांच चल रही है जबकि बृहस्पतिवार सुबह दो गाड़ियों में सवार टीम ने शहर के चिड़िया रोड स्थित ऑयल मिल में दबिश दी। इतना ही नहीं टीम मालिक के प्रतिष्ठान पर भी पहुंची। हालांकि टीम के किसी सदस्य ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। टीम ऑयल मिल के अंदर और मालिक के प्रतिष्ठान पर जांच करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि फर्जी बिलिंग की शिकायत पर टीमों द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं तीसरे दिन खनन कारोबारी सोनू दातौली के अटेला कलां माइनिंग जोन में आयकर विभाग द्वारा रिकार्ड खंगाला गया। सूत्रों के अनुसार माइनिंग जोन से आयकर विभाग को अहम दस्तावेज मिले हैं। जिनको जांच के लिए टीम द्वारा कब्जे में लिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement