For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने की फिराक में लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार

05:00 AM Dec 29, 2024 IST
फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने की फिराक में लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार
Advertisement

सोनीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपी सोनीपत के गांव कथूरा निवासी अंकित नरवाल को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और विदेश भागने की फिराक में था।
एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को सोनीपत के बरोदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसटीएफ ने इनपुट मिलने के बाद उसे दबोच लिया। आरोपी ने दिल्ली के अशोक नगर निवासी किसी अंकित पुत्र श्रीपाल के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। जबकि गांव कथूरा निवासी अंकित के पिता का नाम सुनील कुमार है। आरोपी को 30 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि मामले में उसके साथ कौन जुड़ा था। फर्जी पासपोर्ट बनवाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।

Advertisement

चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली में भी दर्ज हैं केस

डीएसपी ने बताया कि आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है। उसके खिलाफ 12 दिसंबर 2019 में चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना में हत्या व गैर इरादतन हत्या, 8 जनवरी 2022 को रोहतक के लाखन माजरा में मारपीट व फायरिंग, 18 फरवरी 2022 को पानीपत के इसराना में हत्या की कोशिश व धमकी देने और 12 अक्तूबर 2023 को दिल्ली में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement