For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी कागजात बनाकर बेचा फ्लैट, 20 लाख की ठगी

05:00 AM Jun 23, 2025 IST
फर्जी कागजात बनाकर बेचा फ्लैट  20 लाख की ठगी
Advertisement
फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)फर्जी कागजात तैयार कर रॉयल हेरिटेज सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली है। सेंट्रल थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में गांव भैंसरावली के रहने वाले राजेन्द्र ने बताया कि उसकी साल 2024 में मुलाकात यशपाल नाम शख्स के जरिए बल्लभगढ़ सेक्टर 2 के रहने वाले कुणाल भारद्वाज से हुई। यशपाल ने उसको कुणाल की एक प्रॉपर्टी बेचने के बारे में जानकारी दी और प्रॉपर्टी के पेपर वॉट्सएप पर भेज दिए।

राजेन्द्र ने बताया कि उसके और कुणाल के बीच में 31.95 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। राजेन्द्र ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसको कहा कि जिस फ्लैट को वह खरीद रहा है, वह सेक्टर-70 की रॉयल हेरिटेज सोसाइटी के टावर नंबर-19 में है। राजेन्द्र ने कुणाल को 19.5 लाख रुपये एग्रीमेंट के दौरान दे दिए।

Advertisement

राजेन्द्र ने बताया कि कुछ समय बाद जब उसने तहसील और रॉयल हेरिटेज सोसाइटी में पता किया तो मालूम हुआ कि कुणाल के नाम पर वह फ्लैट रजिस्टर ही नहीं है। कुणाल ने फर्जी कागज बनाकर उसके साथ सौदा किया था।

पीड़ित ने कहा कि जब उसने कुणाल से पैसे मांगे तो उसको पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और धमकी भी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो अंजाम बुरा होगा।

सेंट्रल थाना पुलिस ने राजेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement