For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद में भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री आदेश जारी

04:43 AM Apr 02, 2025 IST
फरीदाबाद में भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री आदेश जारी
Advertisement
फरीदाबाद,1 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

फरीदाबाद टै्रफिक पुलिस ने भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के लिए नो एंट्री के बारे अस्थाई आदेश जारी किए है। जिला फरीदाबाद में रविवार को छोडक़र सभी दिन भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों पर सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक तथा सायं 5 बजे से रात 10 बजे तक आगामी बिन्दुओं में वर्णित सार्वजनिक मार्गों पर चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग की दोनों साइड व राजमार्ग की साइड लेन पर झाडसेतली ट्रांसपोर्ट नगर से बदरपुर बोर्डर श्तक उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रांसपोर्ट नगर से सेक्टर-58, सेक्टर-24-25 तथा अन्य अन्दरूनी रास्तों पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली-बड़ोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस.वे के साथ दोनों तरफ बने बाईपास रोड पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलनेध्प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। केजीपी एक्सप्रेस.वे से नीचे उतरकर आईएमटी बल्लबगढ़ की तरफ आने व जाने के दौरान गांव चन्दावली व मच्छगर के अन्दर से आने व जाने वाले रास्तों पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। सोहना से फरीदाबाद वाया पाली-धौज आने वाले रोड पर जिला फरीदाबाद की सीमा से फरीदाबाद की तरफ आने व जाने पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के दोनों तरफ उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने, प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement