फरीदाबाद में ज्वेलरी शॉप से लूट के मामले में सरगना सहित 5 बदमाश यूपी से काबू
फरीदाबाद, 26 फरवरी (हप्र)
जिले के सेक्टर-7 स्थित तरुण ज्वेलर्स शॉप से 7 जनवरी को हुए लूटपाट मामले का सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी रिजवान व इरशाद निवासी गांव रसूलपुर, बिजनौर, मोहम्मद अहमद व सौरभ शर्मा निवासी गांव चुचैला कलां, अमरोहा, मुबीन उर्फ बबलू निवासी लक्ष्मी नगर गजरोला को काबू किया है।
इरशाद हाल में बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली में रह रहा था। पांचों आरोपियों को लूट के सामान की बरामदगी, वारदात में प्रयोग वाहन व अधिक जानकारी के लिए के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सेक्टर-7 निवासी विनय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे चार नकाबपोश उसकी हुडा मार्केट स्थित तरुण ज्वेलर्स शॉप में कट्टा, चाकू लेकर घुसे और दुकान से पुरानी करीब 10 किलो चांदी, 2 लाख रुपये, 50 ग्राम सोना और 350 के आसपास राशि रत्न लूटकर ले गए। उसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में अवैध हथियार के दम पर लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के निर्देशों व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर पांचों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के अमरोहा व बिजनौर से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सौरभ इस वारदात का सरगना है जिसने पूरी साजिश रची थी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले 2 दिन ज्वेलरी शॉप की रेकी भी की थी।