मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में कोरोना के तीन और केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

05:59 AM May 28, 2025 IST

फरीदाबाद, 27 मई (हप्र)
जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि की है। इन मामलों के बाद जिले में अब कोरोना के पांच मामले हो चुके हैं। इनमें से दो संक्रमित महिलाएं हैं। इन दोनों को बुखार आया था। इसके बाद इन्होंने एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। विष्णु कालोनी बल्लभगढ़ निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी।
महिला को रविवार को एक दिन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनकी हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुुट्टी दे दी गई और उन्हें होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।
महिला के परिजन की भी कोरोना जांच की गई है। ऐसे ही पन्हेड़ा कलां की 34 वर्षीय महिला को भी बुखार के साथ खांसी व जुकाम की शिकायत थी। उसने भी निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच शुरू की गई है।

Advertisement

Advertisement