मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया वार्षिक दिवस समारोह

05:40 AM Dec 17, 2024 IST
फरीदाबाद में सोमवार को एफआईए के 71वें वार्षिक उत्सव में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह का स्वागत करते सदस्य। -हप्र

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) का 71वां वार्षिक दिवस समारोह सूरजकुंड में धूमधाम से मनाया गया। यह वार्षिक दिवस सदस्य उद्योगों द्वारा उद्योगों, फरीदाबाद औद्योगिक नगर और राष्ट्र को प्रसिद्ध दिलाने के लिए की गई कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
एफआईए के वार्षिक दिवस पर भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश भारती मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर, जिला उपायुक्त विक्रम, एसडीएम अमित मान, डॉ विकास कुमार प्रबंध निदेशक डीएमआरसी, प्रो. सुशील कुमार तोमर कुलपति जेसी बोस विश्वविद्यालय और एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और एफआईए के अध्यक्ष राज भाटिया के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य कार्यक्रम डॉ. राकेश भारती मित्तल के साथ टॉक शो था, जिसका संचालन मेहराज दुबे ने किया।
कलाकारों द्वारा की गई मनोरंजक गतिविधियों के अलावा शाम का एक और मुख्य आकर्षण था पुरस्कार वितरण समारोह। डॉ. राकेश भारती मित्तल, राज भाटिया और एफआईए के निदेशकों ने ये पुरस्कार उद्योगों और व्यक्तियों के अग्रणी योगदान के लिए दिए। दूरदर्शी नेतृत्व और अग्रणी भावना के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सीएमडी विजय अग्रवाल को
दिया गया।

Advertisement

Advertisement