फतेहाबाद में फर्जी महिला पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार
04:14 AM May 07, 2025 IST
हिसार, 6 मई (हप्र)
Advertisement
खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाली महिला को टोहाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला ने सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में अपने फोटो अपलोड किए हुए हैं। गिरफ्तार युवती की पहचान सनियाना गांव निवासी सिमरन उर्फ बेअंत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर टोहाना पुलिस का दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि सिमरन ने उसके पति को भाई बनाया हुआ है। उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा है। इसके बाद सिमरन खनौरा गांव स्थित उसके घर में आई और उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पुलिस ने वर्दी भी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वर्दी कहां से ली और वर्दी पहन कर किस-किस को धमकाया तथा पैसे ऐंठे है।
Advertisement
Advertisement