मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद में निकला दुर्लभ प्रजाति का काले सिर वाला सांप

05:23 AM Jan 16, 2025 IST
फतेहाबाद में पकड़े गए दुर्लभ प्रजाति के ब्लैक हेडेड सांप के साथ पवन जोगपाल। -हप्र

फतेहाबाद, 15 जनवरी (हप्र)
फतेहाबाद की इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकल आया, जिसे देखकर वहा काम करने वाले कारिंदे डर गए। कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया, जोगपाल ने सांप को पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। पवन जोगपाल ने बताया कि सांप दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो अधिकतर रेगिस्तानी इलाकों में ही पाया जाता है। सांप पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Advertisement

पवन ने बताया कि उन्हें बुधवार सुबह फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की जूता चप्पल फैक्टरी से फोन कर बताया कि फैक्टरी के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है। लोगों को देखकर सांप फर्श में बने एक सुराख में अंदर घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ नजर आ रही थी। इस पर उन्होंने बड़ी सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। जब सांप बाहर निकाला तो देखा कि यह दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था।

यह सांप गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काले रंग का होता है। उन्होंने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके डसने से संक्रमण फैल सकता है। यह सांप साथ लगते राजस्थान एरिया में पाया जाता है। अब तक फतेहाबाद में इस तरह के करीब दस सांप निकल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement