मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहपुर पूंडरी में व्यास फिरनी वाले की दुकान पर खाद्य आपूर्ति विभाग का छापा, सैंपल लिये

06:00 AM Jul 10, 2025 IST
कैथल के फतेहपुर पूंडरी में घेवर की दुकान से सैंपल लेते अधिकारी।   -हप्र

कैथल, 9 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गांव फतेहपुर पूंडरी स्थित व्यास फिरनी वाले की दुकान पर बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई ब्लॉक समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश बरसाना की शिकायत पर की गई। जिन्होंने मिठाई की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया था। राजेश बरसाना ने आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व दुकान से घेवर खरीदा था, जिसमें अगले ही दिन फफूंदी और कड़वापन देखने को मिला। जब उन्होंने इसे दुकानदार को दिखाया तो उसने गलती मानने से इनकार कर दिया और मिठाई बदलने से भी मना कर दिया। जिसकी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग को की।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल ने शिकायतकर्ता के साथ लेकर मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घेवर, फिरनी समेत 3 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए लैब भेज दिए गए। डॉ. पवन चहल ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान कुछ अन्य छोटी-मोटी कमियां भी पाई गईं, जिनके लिए नियमानुसार नोटिस जारी किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुकान मालिक मोहित ब्यास ने कहा कि शिकायतकर्ता 4 दिन पहले घेवर लेकर गया था, जबकि उन्होंने घेवर के डिब्बों व दुकान में भी साफ तौर पर लिखा हुआ है कि घेवर व मावे की वैधता 2 दिन की है। चार दिन बाद उसमें से कुछ इस्तेमाल करने के बाद शेष लेकर आये और दुकान पर आकर उनके पिता के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसी रंजिश में शिकायत की गई। वे हर जांच के लिए तैयार है।

शिकायत मिली थी कि फतेहपुर ब्यास की दुकान पर खराब क्वालिटी का घेवर व फिरनी बिक रही है। शिकायतकर्ता को साथ लेकर औचक निरीक्षण किया गया। तीन खाद्य पदार्थों के नमूने लैब में भेजे गए हैं। अन्य कमियों के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
-डॉ. पवन चहल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैथल।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news