नयी दिल्ली/कोलकाता, 15 जून (एजेंसी)पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर में तीखी बहस के बाद बीएसएफ के एक जवान ने अपने वरिष्ठ को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रात करीब साढ़े 10 बजे धुलियान में बीएसएफ के कैंप में दो जवानों में बहस हो गई।इसके बाद कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने अपनी सर्विस राइफल से वरिष्ठ हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद दोनों कर्मी यहां बीएसएफ की एक इकाई में तैनात थे।अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है और घटना के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है। 56 वर्षीय शेखावत 1989 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और बल की 119 बटालियन में तैनात थे। वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।