प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार
04:37 AM May 09, 2025 IST
रेवाड़ी, 8 मई (हप्र)
Advertisement
सीआईए कोसली ने गांव लूखी निवासी एक महिला व उसके पति को प्लॉट बेचने का झांसा देकर 24.94 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 6 साल से फरार एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव खड़गवास निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी विवेक पर चेक बाउंस के 6 मामले भी चल रहे हैं। चेक बाउंस के मामलों में अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया गया है। जो इन मामलों में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन व रामपुरा में अलग से 6 अभियोग धारा 174 ए आईपीसी के तहत भी दर्ज किए गए थे। जो इन मामलों में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement