रेवाड़ी, 4 जून (हप्र)प्लॉट दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना माडल टाउन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव शिकोहपुर हाल आबाद मोहल्ला उत्तम नगर रेवाड़ी निवासी दयानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक में भेज दिया है।जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 12 अक्तूबर को पश्चिमी विहार, दिल्ली निवासी अजीत सिंह ने बताया था कि उसके पास उत्तम नगर निवासी दयानंद बतौर चालक नौकरी करता था। वर्ष 2013 में उसने बताया कि उसका उत्तम नगर में एक प्लॉट है, जिसे वह बेचना चाहता है। प्लॉट का उसने फुल एंड फाइनल एग्रीमेंट कराया हुआ है। उसने प्लॉट खरीदने के लिए दयानंद के साथ सौदा कर लिया। उसके साथ एक और व्यक्ति मिला हुआ था। उसने शुरू में दयानंद को 6 लाख और बाद में 10 लाख रुपये दिए थे।उसने पटवारी से पूछताछ की तो उसे पता चला कि जमीन का इंतकाल ही रद्द हो चुका है। आरोपी दयानंद ने उसे गुमराह करते हुए उससे 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त आरोपी दयानन्द को गिरफ्तार कर लिया है।