मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्लाईवुड से भरा ट्रक चोरी, ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट मालिक का फोन बंद

05:00 AM Dec 07, 2024 IST

यमुनानगर, 6 दिसंबर (हप्र)
सनमाइका से लदा ट्रक 27 दिन बाद भी असम स्थित गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा। ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट के मालिक का मोबाइल बंद आ रहा है। ट्रक चोरी के इस मामले को लेकर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमण्डल एसपी राजीव देसवाल से मिला और प्लाईवुड व्यापारी की समस्या का समाधान करने और ट्रक और ट्रक डाइवर के बारे में पता लगाने की गुहार लगाई। एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक को प्लाईवुड व्यापारी मनीष अग्रवाल और उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने बताया कि उन्होंने 27 दिन पहले सनमाइका से भरी गाड़ी असम भेजी थी, जो आज तक वहां नही पहुंची। व्यापारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि 9 नवंबर काे इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टरी से एक ट्रक सनमाइका और प्लाईबोर्ड लेकर असम के लिए निकला था, लेकिन वह आज तक वहां नहीं पहुंचा। मनीष ने दस दिन तक स्वयं तलाश की, 19 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ट्रक चोरी हुए 27 दिन बाद चालक और ट्रांसपोर्ट मालिक ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं। व्यापारी नेता महेन्द्र मित्तल ने एसपी से व्यापारी की समस्या बतायी और समस्या के समाधान करवाने का निवेदन किया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement