मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रौद्योगिकी, नवाचार में सहयोग पर चर्चा मोदी ने मस्क से की बात

05:00 AM Apr 19, 2025 IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी प्रशासन में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से शुक्रवार को बात की और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। मोदी ने मस्क से बात करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये बताया कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गये विषय भी शामिल रहे। हमने प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’

Advertisement

Advertisement