For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रोबेशनर डीएसपी बैसिक कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित

04:54 AM May 13, 2025 IST
प्रोबेशनर डीएसपी बैसिक कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित
करनाल में दीक्षांत कार्यक्रम में प्रथम रहे प्रशिक्षु अधिकारी को डीजीपी स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करते डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला। -हप्र
Advertisement

करनाल, 12 मई (हप्र)
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के क्वार्टर गार्द परिसर में प्रोबेशनर डीएसपी बैसिक कोर्स के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में मौलिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके 4 प्रोबेशनर डीएसपी ने शपथ ली। इस अवसर पर अकादमी की पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला ने कहा कि प्रशिक्षण हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है। प्रशिक्षण में आप जितना तपे हैं और आगे फील्ड में जितना तपेंगे, उतना ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, जो आपके पुलिस पेशेवर जीवन की राह को आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि आपके बैच प्रोफाईल को देखकर ज्ञानत हुआ कि दो प्रशिक्षु स्नातक है, दो प्रशिक्षु स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपेक्षित मापदंडों पर खरे उतरेंगे।
ये दिया प्रशिक्षण
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी की एसपी पुष्पा ने प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रशिक्षु अधिकारियों को साइबर क्राइम अनुसंधान, मानव अधिकारों का संरक्षण, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग एवं समाज के कमजोर वर्ग के साथ संवेदनशील व्यवहार, नागरिक हितैषी दृष्टिकोण तथा फील्ड प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस अवसर पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस मधुबन की द्वितीय वाहिनी के आदेशक राजीव देसवाल, न्याय वैद्यक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के उप-निदेशक अरविंद हुड्डा, अकादमी के जिला न्यायवादी डॉ सोहन सिंह, जिला उप-न्यायवादी सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक शरीफ सिंह, गोरख पाल, मुकेश कुमार, प्रशिक्षु अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे।
अक्षय कुमार को डीजीपी स्वार्ड ऑफ ऑनर
डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला ने बैच में प्रथम स्थान पर रहे प्रोबेशनर डीएसपी अक्षय कुमार को डीजीपी स्वार्ड ऑफ ऑनर तथा द्वितीय स्थान पर रहे प्रोबेशनर डीएसपी साहिल ढिल्लो को डीजीपी बैटन देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement