For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रोटोकोल तोड़ लोगों के साथ एसटी बस में घूमे राज्यपाल आचार्य देवव्रत

04:17 AM May 26, 2025 IST
प्रोटोकोल तोड़ लोगों के साथ एसटी बस में घूमे राज्यपाल आचार्य देवव्रत
प्रोटोकोल को दरकिनार कर आम लोगों के साथ गुजरात परिवहन निगम की बस में सफर करते राज्यपाल आचार्य देवव्रत। -हप्र
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 25 मई (हप्र)गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को आणंद कृषि विश्वविद्यालय के बीएसीए ऑडिटोरियम हॉल में आत्मा परियोजना और आणंद कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्राकृतिक कृषि परिसंवाद में भाग लेने के लिए परंपरागत प्रोटोकॉल और वीवीआईपी यातायात व्यवस्था को दरकिनार करते हुए, एक प्रेरणादायी पहल के तहत गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की एसटी बस सेवा से आम नागरिकों के साथ यात्रा कर आणंद पहुंचे।
Advertisement

राज्यपाल ने इस यात्रा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के माध्यम से नॉन-एसी सुपर डीलक्स श्रेणी की एसटी बस में तीन टिकटों का आरक्षण करवाया था। यह बस विसनगर से आणंद के लिए चलने वाली ऑर्डिनरी बस सेवा थी। रविवार सुबह 7.20 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत अचानक राजभवन से बिना किसी औपचारिक घोषणा के गांधीनगर एसटी डिपो पहुंचे और वहां से आम यात्रियों के साथ उक्त बस में सवार हुए। बस ने अपने निर्धारित रूट और स्टॉपेज के अनुसार चलते हुए सुबह 10.15 बजे आणंद बस स्टेशन पर राज्यपाल को पहुंचाया। राज्यपाल ने अपनी इस सादगीपूर्ण यात्रा के दौरान बस में बैठे अन्य यात्रियों से संवाद किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही परिवहन सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement