मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर से घर में घुसकर मांगी 20 लाख की चौथ

04:33 AM Mar 24, 2025 IST

जींद, 23 मार्च (हप्र)
जींद में कई बड़े और संगीन अपराधों में शामिल पुनीत उर्फ कड़वा ने कई साल बाद फिर जींद में सक्रिय हो गया है। कड़वा ने अब जींद के एक प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पुनीत उर्फ कड़वा पर हत्या, लूट, फिरौती के कुल 17 मामले दर्ज हैं। पुनीत कड़वा काफी समय तक जेल में बंद रहा, लेकिन अब वह जमानत पर बाहर आया हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद के दालमवाला गांव निवासी और हाल आबाद जींद के श्याम नगर में रहने वाले विकास ने बताया कि वह प्राूपर्टी डीलर का काम करता है। 20 मार्च की रात को साढ़े 10 बजे के करीब उसके गांव का ही पुनीत उर्फ कड़वा उसके घर आया। कड़वा के साथ पांच-सात लड़के भी थे। कड़वा ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।

Advertisement

आरोपी उसे दो दिन की मोहलत देते हुए साथियों के साथ चला गया। शहर थाना पुलिस ने पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर अन्य के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Advertisement
Advertisement