मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी का सौदा कर 7 लाख हड़पने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

05:16 AM Mar 06, 2025 IST

जींद, 5 मार्च (हप्र)
थाना सिविल लाइन पुलिस ने जींद के एक प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ जमीन खरीदने का झांसा देकर करीब 7 लाख रुपए की ठगी करने का मामला धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया है।
जींद के अर्बन स्टेट निवासी बलवान सिंह पानू ने अदालत में इस्तगासा दायर कर दिल्ली के नया बाजार निवासी पवन कुमार के खिलाफ आरोप लगाया था कि पवन कुमार ने 22 एकड़ के गोदाम का सौदा साढ़े 24 करोड़ रुपए में किया था। उसने जमीन की कानूनी जांच पड़ताल और मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए उससे समय-समय पर 6 लाख 70 हजार रुपए भी लिए, लेकिन बाद में उसने सौदे को कैंसिल कर दिया, जिस कारण उसे गोदाम मालिक से सुननी पड़ी और उसकी सामाजिक तथा व्यावसायिक तौर पर बदनामी हुई। बलवान पानू के अनुसार जब उसने दिल्ली निवासी पवन कुमार से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि यह उन लोगों का स्टाइल है और वह ऐसे ही लोगों से पैसे ऐंठते हैं।
बलवान पानू के अनुसार उसने मामले में मार्च, 2022 में एसपी जींद को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अदालत की शरण ली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अदालत के आदेशों पर पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement