प्रॉपट्री आईडी ठीक करवाने की एवज में भ्रष्टाचार चरम पर : बुवानीवाला
यही कारण है कि निगम व निकाय कार्यालयों में प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए कर्मचारियों पर लोग अचंभित नहीं है। जिले में बंद पड़ी हवेलियां, जिनके मालिक मुम्बई, कोलकाता व अन्य स्थानों पर रहते हैं। उनकी भूमाफिया व कर्मचारी मिलीभगत से अवैध तरीके से आईडी बना रहे है, जिसके कारण जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय ने प्रतिबंधित किला और खसरा नंबर की भूमि रजिस्ट्री में हरियाणा सरकार की ओर से जारी 2018 और 2025 के नोटिफिकेशन को भी दरकिनार कर डाला।
कुछ दिन पूर्व ही भिवानी में अवैध कॉलोनाइजरों ने शहर में अधिकारियों से मिलीभगत कर प्रतिबंधित इलाके में बेचे गए प्लाटों की गलत तरीके से भूमि रजिस्ट्री का मुद्दा सामने आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी की परेशानियों को समझते हुए प्रदेश सरकार शीघ्र से शीघ्र प्रॉपटी आईडी को दुरूस्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाए और प्रॉपर्टी आईडी के ठीक करवाने के नाम पर रिश्वत ले रहें कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएं। साथ ही धड़ल्ले से चल रहे फर्जी प्रॉपटी आईडी बनाकर जमीनों की खरीद- फरोख्त की भी विजीलेंस जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही की जाएं।