For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेम के क्षण

04:00 AM Dec 15, 2024 IST
प्रेम के क्षण
Advertisement

निशी सिंह

Advertisement

हिमाच्छादित धवल शिखर के मध्य
सप्तरंग धरा है जहां।
नीले वातायन तले, सुनहली धूप में
चटक सिंदूरी रंग के टेसू खिले-खिले।
रूपहली चांदनी के आंचल पर
टांक देती श्यामला सांझ सितारे।
दूर क्षितिज के भाल पर
सजा था भोर का तारा।

कुछ कहे-अनकहे,
कुछ बुझे-अनबुझे सवाल लिए
मिली थी तुमसे प्रेम की सौगात लिए।
अंकुर फूटा था, चटकी थी कली-कली,
कालचक्र के साथ-साथ
बरस बन गए कितने दिन,
पौधे अब दरख्त बन गए।

Advertisement

प्रिये, क्या उन क्षणों की
पुनरावृत्ति संभव नहीं?
वो क्षण, जब मुखरित हुआ था मौन भी,
प्रणय-सत सराबोर वह क्षण,
सृजना का क्षण—।

Advertisement
Advertisement