प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित
04:39 AM Feb 14, 2025 IST
Advertisement
बहादुरगढ़, 13 फरवरी (निस) : हरदयाल पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी और ग्रैंड पेरेंट्स-डे का आयोजन किया गया। बच्चों को प्री-स्कूल सर्टिफिकेट देने के लिए एक-एक कर मंच पर बुलाया गया। इस दौरान बच्चों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक, नृत्य और स्किट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के दादा-दादी ने खूब उत्साह और जोश के साथ खेलों में भाग लिया। दादा-दादी ने रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर का आनंद उठाया। अंत में विद्यालय की निदेशक अनुराधा यादव ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति और आत्मविश्वास के लिए उनकी सराहना की।
Advertisement
Advertisement