राजपुरा, 27 मार्च (निस)नगर कौंसिल राजपुरा की ओर से आज प्रापर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुये 6 प्रापर्टी के मालिकों की दुकानों को सील करने के लिये अधिकारी अन्य मुलाजिमों के साथ पहुंचे। वहां दो दुकानदारों ने मौके पर दो लाख 35 हज़ार रूपये जमा करवा दिये जबकि अन्य की दुकानें सील कर दी गयीं। इस संबंध में ईओ अवतार चंद सेखड़ी ने बताया कि टैक्स जमा न करवाने वालों को लगभग 13 लाख रूपये के नोटिस भेजे थे, उसके बाद भी उन्होंने टैक्स जमा नहीं करवाया। कौंसिल ने नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुये 6 दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की तो दो दुकानदारों ने मौके पर ही दो लाख 35 हज़ार रूपये जमा करवा दिये। 6 दुकानों को सील कर दिया गया।