झज्जर, 2 जुलाई (हप्र)दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में दी बेरी बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति परिसर में ऋण मेला, ऋण वितरण समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं बैंक ग्राहकों की समस्याएं भी सुनी गईं तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उनका मौके पर समाधान भी किया गया। जिन महिलाओं का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है उनको अधिकारियों नें स्वीकृति पत्र प्रदान किए ताकि वे संबंधित शाखा से स्वीकृत ऋण राशि प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक के कार्यवाहक चेयरमैन राजबीर देशवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी प्रियवृत एवं अध्यक्षता करते हुए स्थापना अधिकारी संदीप राज्याण उपस्थित रहे।